
हरदीबाजार – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम बोईदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने किया ध्वजारोहण।
पंचायत भवन, उपस्वास्थ्य केंद्र,बालक छात्रावास में सरपंच हेमलता मनोज जगत ने किया ध्वजारोहण। शांतिनगर स्कूल में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी ने किया ध्वजारोहण।
माध्यमिक शाला, पशु औषधालय जनपद सदस्य जमुना देवी उत्तम पटेल ने किया।झांझ,कासियाडीह में सरपंच चन्द्रिका प्रसाद उइके ने किया ध्वजारोहण।
सराईपाली स्कूल में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल पटेल ने किया ध्वजारोहण।सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर राष्ट्रगीत गए और ध्वज को सलामी दी। वंदे मातरम् भारत माता की जय जय कार किया गया। बोईदा में आजादी का यह पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी । प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
शिक्षक शांति लाल पटेल को सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत द्वारा श्रीफल और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोईदा मेडिकल ऑफिसर सीमा पाटले,सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत,युवा नेता उत्तम पटेल, दुर्गेश मरावी,रोजगार सहायक शिवराजी पटेल
तुंगन पटेल, प्राचार्य लखन लाल बंजारे,सीएसी होरी लाल पाटले, शिक्षक मनोज चौबे,छात्रावास अधीक्षक नरेन्द्र पाल,पंच बसंत मरावी, आनंद राम श्याम, गंगोत्री गेंदले,चन्द्रिका बाई कंवर
द्वारिका यादव,सोमार यादव,नरेश मरावी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पंचगण उपस्थित रहे।