
कोरबा – मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित इवेंट नंबर एमकेबी 15 दर्री कोबरा 2 को मिला कि तत्काल डायल 112 के कर्मचारी आरक्षक क्रमांक 107 सूरज यादव और चालक कपिंन्द्र टंडन के द्वारा कॉलर से संपर्क कर कॉलर के बताए मौका स्थल अटल आवास लाटा थाना दर्री के लिए रवाना हुए मौका स्थल पहुंचे कालर से मिले जहां पर एक प्रसव पीड़ित महिला जिसका नाम नीरा खान पति शम्भू खान उम्र 25 वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी मितानिन नीलम ठाकुर ने बताया कि उक्त महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गया है जिसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है टीम द्वारा आनन-फानन में उक्त प्रसव पीड़ित महिला को घर की महिला सदस्यों की मदद से डायल 112 वाहन में सुरक्षित बैठाया गया तत्पश्चात बेहतर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर के लिए रवाना हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचे और बेहतर उपचार हेतु भर्ती कराया गया