डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में हुआ अलंकरण समारोह
डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा में शनिवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा मे अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। यह अलंकरण समारोह विद्यालय के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम के शुरुवात में विद्यालय के प्राचार्य को सभी हाउस सदन के कमांडर द्वारा एस्कार्ट करते हुए मंच पर लाया गया तत्पश्चात छात्र कमांडर द्वारा स्लो मार्च पास्ट किये जाने की आज्ञा लेकर सभी हाउस सदन के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया , जिसमे सभी छात्र- छात्राओं द्वारा सलामी भी दी गई ।
तत्पश्चात विद्यालय की 18 सदस्यीय छात्र परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को बैज पहनाकर अलंकृत किया गया। विद्यालय के हेड बॉय के रूप में मास्टर कुश चंद्रा कक्षा बारहवीं तथा हेड गर्ल के रूप में सुश्री सृष्टि कुमारी कक्षा बारहवीं का चयन किया गया व वाईस हेड गर्ल अन्वेषा ठाकुर , वॉइस हेड बॉय सुयश कौशिक को बनाया गया।
स्पोर्ट्स हेड बॉय विजय द्विवेदी , स्पोर्ट्स हेड गर्ल सानिया महंत , कल्चरल हेड बॉय आलीशान रज़ा, डिसिप्लिन हेड बॉय शुभम पटेल , डिसिप्लिन हेड गर्ल गीतांजली देवांगन , सभी को बैज प्रदान किया गया तत्पश्चात विद्यालय में सदन विभाजन करते हुए दयानंद सदन का कप्तान प्रिंस शर्मा व निशा खांडेकर , हंसराज सदन का कप्तान शुभम स्वाइन व रश्मि शर्मा, श्रद्धानंद सदन का कप्तान प्रियांशु श्रीवास व सुमन बिंझवार तथा विरजानंद सदन का कप्तान तुषार कमल व माही साहू को चुना गया । इस अलंकृत समारोह में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के कक्षा प्रतिनिधियों का चयन कर उन्हें भी बैज पहनाकर अलंकृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने बताया कि यह अलंकरण समारोह एक ऐसा महत्वपूर्ण अवसर है जहाँ नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौपी जाती है । सभी निर्वाचित सदस्यों को प्राचार्य द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई व कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया तथा सभी नव निर्वाचित चुने हुए विद्यार्थियों ने स्कूल की बेहतरी के लिए ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया इसके साथ ही प्राचार्य ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन अनमोल है । यही से भविष्य की नींव विकसित होती है , व अच्छा नेतृत्वकर्ता वही होता है जो कक्षा के सभी विद्यार्थियों को साथ लेकर चलता है। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर अपने माता- पिता के सपनों को साकार करने को कहा।