Crime

​दीपका क्षेत्र के अंर्तगत सुने मकान में चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थे।

चोरी का समान - फ्रिज, एलईडी टीवी वाशिंग मशीन जप्त

आरोपी मन्नु सिंह बरगाही, पिता रंगदेव सिंह बरगाही उम्र 28 साल साकिन कृष्णा नगर दीपका थाना। दीपका जिला कोरबा स्थायी पता ग्राम मडवा थाना सीधी जिला सीधी म0प्र0

मामला का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना दीपका के अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 457, 380 भादवि का प्रार्थी पंकज कुमार यादव निवासी प्रगतिनगर दीपका कालोनी का रिपोर्ट किया कि दिनांक 26/1/2024 से दिनांक 29/01/2024 तक छुट्टी में अपने पैतृक ग्राम गया था।तब इसके मकान का ताला तोड कर अज्ञात चोर फ्रिज,वासिग मशीन व घरेलु सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इसी प्रकार अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 457/ 380 भादवि का प्रार्थी जितेन्द्र कुमार दुबे निवासी प्रगतिनगर दीपका कालोनी को रिपोर्ट किया की यह दिनांक 13/01/2024 से 25/1/2024 तक छुट्टी मे था। इस दौरान इसके मकान के पीछे दरवाजा को तोड कर अज्ञात चोर घर अंदर से वाशिंग मशीन, माईक्रो ओवन व घरेलु समान चोरी कर ले गया है।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी मे लिया गया मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी भा0पु0से0 अति0 पुलिस अधीक्षक  कोरबा  यू बी एस चौहान नगर पुलिस अधीक्षक  दर्री  रविन्द्र कुमार मीना को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी मन्नु सिंह को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर मेमोरण्डम कथनानुसार चोरी का फ्रिज एवं वासिग मशीन जप्त किया गया तथा खरीदार आरोपी संतोष कुमार गुप्ता से चोरी का माल तथा खरीदार आरोपी सुनील कुमार गुप्ता से वासिग मशीन जप्त किया गया। आरोपी से कुल 150000रूपये की चोरी की मशरूका जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। एक अन्य फरार आरोपी छोटू की पतासाजी की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×