धौरामांठा में जल जीवन मिशन पाइप लाइन के लिए खोदे गड्ढों को नहीं भरा, कीचड़ होने से लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी…
कोरबा – ग्राम धौराभांठा में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए गली मोहल्ले में जगह-जगह खोदाई कर दी गई है।सड़क में कीचड़ की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। रात के समय पैदल घर लौटने वाले लोग एवं दुपहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है। जल जीवन मिशन योजनांतर्गत ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन एवं नल कनेक्शनों के लिए जगह-जगह जेसीबी की सहायता से नई एवं पुरानी कंक्रीट सीसी रोड सड़कों की खुदाई कर दी गई हैं। जिसमें पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जहां पाइप लगाने की कार्य हो चुकी हैं उस जगह भी सड़कों की मरम्मत नही की गई है।सड़क के बीच खोदी गई नालियों एवं आस-पास लगे मलबे के ढेर की वजह से राहगीर व दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत के ठेकेदार को करना चाहिए लेकिन सही तरीके से नहीं किया जा रहा हैं। जल जीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की बनती हैं । ग्रामीणों ने इसकी विरोध करते हुए पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम से शिकायत करने की बात कही है।