General
ए टू जेड सॉल्यूशन कटघोरा के ओनर व सदस्य द्वारा कटघोरा विधायक निवास रेलडबरी पहुंचकर सौजन्य मुलाकात किया गया…

कोरबा – रक्षाबंधन के अवसर पर ए टू जेड सॉल्यूशन के ओनर नरेंद्र कुमार साहू कटघोरा द्वारा कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल निवास रेलडबरी पहुंचकर सौजन्य मुलाकात किया गया । साथ में युगल किशोर साकत समीर न्यूज़ रिपोर्टर कटघोरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।