रायगढ़, 26 अगस्त 2024 । थाना कापू क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्थानीय महिला ने 24 अगस्त को थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि 22 अगस्त 2024 की रात को जब वह अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी, तब ग्राम इंचपारा का निवासी सूरज राठिया (19 साल) घर का दरवाजा खोलकर भीतर घुस आया। रात लगभग 12:30 बजे, उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। सूरज राठिया ने गंदी नियत से कपड़े खोलने का प्रयास किया और मुंह दबाकर बल प्रयोग कर रहा था। महिला ने साहस दिखाते हुए सूरज राठिया को धक्का देकर अलग किया, जिससे वह भाग खड़ा हुआ।महिला की मां, जो साथ में सो रही थी, जाग गई और दोनों ने सूरज राठिया को स्पष्ट रूप से पहचान लिया। कमरे में बिजली की रोशनी जल रही थी, जिससे आरोपी को पहचाना जा सका।महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सूरज राठिया पर अप.क्र. 103/2024 धारा 76, 331(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया और सूरज राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सूरज राठिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसे कल रात विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
कुरथा कोरबी गोलीकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा…मास्टरमाइण्ड सहित सुपारी देने वाला गिरफ्तार…व्यवसायिक काम मे असहयोग और आपसी द्वेषवष दी गई सुपारी…01 वर्ष से घटना की रची जा रही थी साजिष…आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल सहित 01 पिस्टल, 02 नग मैग्जिन एवं 08 जिंदा कारतूस बरामद
1 week ago
सराफा कारोबारी हत्या कांड का आईजी ने किया खुलासा… मास्टरमाइंड दो सगे भाइयों ने दिया वरदात को अंजाम…दो आरोपी गिरफ्तार…एक फरार…14 टीमें जुटीं थी जांच में
2 weeks ago
सीपत पुलिस द्वारा ग्राम मटियारी मे रेड कार्यवाही कर अवैध नशे के विरूध्द बड़ा कार्यवाही…02 महिला समेत कुल 06 आरोपी 06 प्रकरण में कुल 425 लीटर कच्ची महुआ शराब व 20 पाव देशी व अग्रेंजी शराब बरामद…आगामी छेरछेरा त्यौहार मे खपत करने तैयार किया गया महुआ शराब भट्ठा मे रेड कार्यवाही महुआ शराब बनाने का सामान भी किया गया जप्त
2 weeks ago
Check Also
Close