बिलासपुर/सीपत/गुड़ी – मस्तुरी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़ी में धूम धाम से मनाया गया 78 स्वतंत्रता दिवस दिवस सर्वप्रथम भारत माता ,महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते किया गया
पूरे विधि विधान के पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण कार्य संपन्न किया गया ध्वजारोहण हेतु ग्राम के वरिष्ठ नागरिक बलदाऊ प्रसाद गुप्ता, सरपंच शांति दुर्गा साहू, उपसरपंच पुनिराम साहू, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक कोरी सर के द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित रहे ।साथ ही ग्राम पंचायत एवम बाजार परिसर में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे जनपद सदस्य अभिलेष यादव एवम समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर एक पेड़ मां के नाम पर लगाया, उसके पश्चात तिरंगा यात्रा भी निकाली गई इस अवसर पर विजय गुप्ता पूर्व जनपद सदस्य, जगमोहन साहू, ठंडा राम यादव, सुशील दुबे, सनत साहू, राजकुमार साहू,प्रीतम साहू, पूर्व सैनिक संजय साहू, रेखराम साहू, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, शत्रुहन साहू, नारायण बिंझवार, सुरेश साहू,
रामनाथ साहू, सुकदेव सूर्यवंशी, संतोष साहू, घनश्याम श्रीवास, अमृत लोनिया, प्रमिला साहू, रूपा यादव, पार्वती लोनिया, शशि सोनी, लक्की गुप्ता, बुधराम दास,लिलोत्तम साहू, चंद्रमणि साहू,अजय सूर्यवंशी, परमेश्वर लहरे, रामदत्त साहू, सुरेश कैवर्त्य,आदि बड़ी संख्या में महिला बच्चे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।