होली फागोत्सव में भारी जनसमूह के साथ डॉ महंत ने खेली पुष्प होली,देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व दिग्गज कांग्रेसी नेता डॉ चरण दास महंत होली मिलन समारोह फाग उत्सव कार्यक्रम में बतौर और मुख्य अतिथि हुए शामिल । डॉ चरण दास महंत व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में आम जन हुए शामिल उन्होंने सभी लोगों के साथ पुष्प होली खेलते हुए सभी को मतदाता करने की अपील किए।
लोकसभा चुनाव आगामी दिनों में होना है और इस चुनाव को लेकर डॉक्टर महंत ने पुष्प होली उपरांत अपने संबोधन में कहा यह चुनाव देश के संविधान की रक्षा का चुनाव है और इस संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को संकल्पित होना पड़ेगा ताकि इस लोकतंत्र सुरक्षा यथावत रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में भारी जनसमूह डॉ महंत के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम कर साक्षी बने ।
युवा वर्ग के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों में भारी उत्साह रहा और सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में निष्पक्ष और निडर होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संकल्पित दिखे।