
हरदीबाजार:- हरदीबाजार विधुत वितरण केंद्र हरदीबाजार अंतर्गत बस स्टैंड पीछे दर्रा खांचा अमगांव के लिए लगाये गये विधुत पोल खेत के मेड में लगे होने से मेड का कटाव होने से एक ओर पूरी तरह झुक गया है। जो कभी भी खेत पर गिर सकती है यदि समय रहते विभाग इस ओर गंभीरता दिखाते हुए विधुत पोल को सीधा नहीं करती है तो खेत में गिरने पर करंट पूरे खेत में प्रवाहित हो सकती है जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है,खेत में काम करने वाले किसान और ग्रामीण दहशत में रह कर खेत में काम करने को मजबूर हैं । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से झुक गए पोल को सीधा करने कहा है।