खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की अवैध महुआ शराब पर धड़ाधड़ कार्यवाही 100 लीटर से अधिक अवैध शराब की जब्ती
खरसिया – थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के प्रभार में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही के साथ अपराध पर नकेल कसने गांव गांव में निरीक्षण भी प्रभारी द्वारा टीम के साथ स्वयं निरीक्षण एवं कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देश में एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक २ एवं ३ सितंबर को कुमार गौरव साहू निरीक्षक के नेतृत्व में ग्राम गिधा में मुखबिर सूचना पर आरोपी के घर पर रेड कार्यवाही की गई जिसमे गिरधारी डनसेना घर में मौजूद था जिसे महुआ शराब बनाते एवं बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया।
वही ग्राम गिद्दा में शिव प्रसाद डनसेना के घर पर भी रेड कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी को महुआ शराब बना कर बिक्री करते रंगे हाथो पकड़ा गया ।वही ग्राम आमादोल में मोहन पटेल अपने घर में महुआ शराब बना कर होटल ले जाने वाला है इसकी सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर रेड कार्यवाही की गई।बता दे की ग्राम छोटे मुडपार में भी अवैध शराब महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया । महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर एवं हमराह स्टाफ द्वारा अपराध और शिकायतों की जांच के लिए ग्राम भ्रमण के दौरान छोटे मुडपार में पहुंचने पर सूचना मिली की परदेशी पटैल, सोनबरसा की ओर से महुआ शराब थैले में लेकर छोटे मुडपार की ओर अवैध बिक्री के लिए आ रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने गवाहों के साथ भैनापारा रोड पर घेराबंदी की और आरोपी परदेशी पटैल को पकड़ा गया।उक्त कार्यवाही में 100 लीटर से अधिक की अवैध शराब की जब्ती कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।उक्त शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला,हेमंत कश्यप,महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, बिशोप सिंह,प्रदीप तिवारी,बिरिच राम सांडे,सत्यनारायण सिदार,रमेश बरेठ,योगेंद्र सिंह,पवन जाटवर अशोक कंवर, रमेश कुमार बरेठ रविलाल, योगेश साहू शामिल थे ।