General
कोरबा ग्राम लखनपुर में पवन साहू के कबाड़ी गोदाम में लगी आग।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर पाई काबू।
KORBA – दिनांक 24.07.2024 को 11 AM के समय ग्राम लखनपुर में पवन साहू के गोदाम से तेज धुंआ निकलने की जानकारी पड़ोस के किसी शक्स ने पवन के भाई दीपक को दी,फिर कटघोरा थाने में इसकी जानकारी दी गई। फिर जल्द ही थाने से एसडीओपी पंकज ठाकुर एवम अन्य पुलिस्कामी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।आग किस कारण से लगी अभी ये जांच का विषय है, मौके पर फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पे काबू पा ली गई है।