General
कटघोरा तहसीलदार को सोपा ज्ञापन नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 07 कृष्णा नगर में रेलवे लाइन कोल वासरी और कोयला परिवहन सड़क के कारण चारों ओर से गिर जाने से होने वाली परेशानियों के करण संपूर्ण बस्ती अर्जन करने की मांग
रेल कोरिडोर कोलवाशरी भारी वाहन मार्ग के कारण चारों दिशाओं से घीरा कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 7 दीपिका का पूर्ण अर्जन की मांग पर धरना प्रदर्शन
कोरबा छत्तीसगढ़ से होकर एसईसीएल की कोयला परिवहन कार्य के लिए नई रेल लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में हैं जबकि पहले से ही दो रेल लाइन यहां से गुजराती हैं वही एक ओर से कोयला परिवहन सड़क मार्ग से भारी वाहन का आवागमन है तथा एक तरफ से कोल वासरी स्थापित हैं. इस तरह चारों तरफ से घीर जाने से रहवासियो का निवास कर पाना नामुमकिन होगा जान माल की हानि सुरक्षा गत कारणो प्रदूषण जनित पर्यावरणीय समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए 2016 शासन प्रशासन से बस्ती का संपूर्ण अधिग्रहण कराने की मांग किया जा रहा है जीस पर बार-बार केवल आश्वासन ही मिला है किंतु समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है
समीर एक्सप्रेस न्यूज़