कोरबा – वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन 15 अगस्त को कोरबा के दौरे पर रहेंगे। प्रातः 08 बजे निवास स्थान चारपारा कोहड़िया से हाईस्कूल चारापारा कोहड़िया कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 08ः05 बजे हाईस्कूल चारपारा कोहड़िया पहुंचेंगे व स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 08ः55 बजे सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड पहुंचेंगे। प्रातः 09 बजे उक्त स्थान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात् अपने निवास स्थान की ओर प्रस्थान करेंगे। शाम 04 बजे परशुराम भवन बुधवारी के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 04ः15 बजे उक्त स्थान पर ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। शाम 05 बजे बुधवारी बाजार गणेश पंडाल के कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। शाम 06 बजे हाउसिंग बोर्ड बाल्को पहुंचेंगे एवं श्रीमद् भागवत् ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित होने के पश्चात् अपने निवास स्थान की ओर प्रस्थान करेंगे।