कोरबा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू मे स्वाथ्य शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज डीन अविनाश मेश्राम सर / मेडिकल सुरिंटेंडेंट गोपाल कँवर सर के मार्गदर्शन मे स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बन्ध जिला चिकित्सालय कोरबा द्वारा किया गया इस स्वास्थ्य शिविर मे ग्राम लेमरू के सरपंच श्री अनंनंदराम उपस्थित रहे l इस स्वास्थ्य शिविर पर 235 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें चर्म रोग, अनेमिक पीड़ित, नेत्र रोग, गर्भवती महिलाओ एवं सर्दी, खासी, बूखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गई l इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने मै चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. प्रितेश मसीह M. D., डॉ. हरबंश ENT, डॉ. निकिता श्रीवास्तव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. महेंद्र कँवर चर्म रोग विशेषज्ञ, हरप्रशाद OAO एवं मनीष सिंह फार्मासिस्ट एवं प्रा. स्वा. केंद्र लेमरू के चिकित्सक डॉ. विवेक पटेल, डॉ. बंशीधर नायक, मनीष कर्ष, लेखराम गौतम, श्रीमती. रत्नाबाला गौतम, चिंता सिंह कँवर, सैलीना का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.