छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़हरदीबाजार

मुरली में 25 फीट की ऊंचाई पर मटकी फोड़ कर दर्शन ग्रुप को मिला प्रथम पुरस्कार, मुख्य अतिथि रहे जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल…

कोरबा/हरदीबाजार – कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरली बस स्टैंड परिसर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजित की गई।सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल ने किया। सभापति मुकेश जायसवाल ने मुरली ग्रामवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कार्यक्रम का सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में उत्साह बढ़ता है।

इस दौरान युवाओं में सुबह से काफी उत्साह देखा गया डीजे के धुन में जमकर थिरकते हुए नजर आए‌।डीजे पर बजते श्रीकृष्ण भक्ति के भजनों से कुछ अलग ही माहौल दिखा।मटकी फोड़ने की कोशिश रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हुई और देर रात 12 बजे तक एक के बाद एक टीमों में से कौन विजेता बनेगा इस बात को जानने की उत्सुकता और रोमांच के चलते रात बारह बजे तक हजारों दर्शक प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े भक्ति गीतों के बीच आयोजन को लेकर ग्रामवासी में जबरदस्त उत्साह रहा‌। प्रथम स्थान प्राप्त मुरली दर्शन की टीम के द्वारा 25 फीट ऊंचाई पर बांधे गए मटकी को फोड़ा गया।जमीन पर रखें मटका को आंख में पट्टी बांध कर मटके को महिला वर्ग में 751 रुपए ललिता महंत,बालक वर्ग 751 रुपए राजू पटेल,बालिका वर्ग 751 रुपए सेबा हुसैन को प्रदान किया।

आयोजन को सफल बनाने में महिलाओं व समिति का योगदान रहा। इस अवसर पर जनपद सदस्य जमुना देवी पटेल, सरपंच राजमति दशरथ सिंह कंवर,युवा नेता उत्तम पटेल, समीर जायसवाल, धनंजय जायसवाल,विदेशी सिंह कंवर,एलआईसी अभिकर्ता रुकेश पटेल,ईश्वर आरमेक्शन, रहमान खान, पूर्व जनपद सदस्य कौशल श्रीवास

दुर्गेश मरावी,अनिल पटेल,सनत पटेल, सुभाष पटेल,अजय पटेल,विजेंद्र पटेल,गिरिवर कंवर, मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य,पंच, उपसरपंच व ग्रामवासी उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×