पाली शिव मंदिर में सुबह से लगी रही भक्तों की कतार…

पाली शिव मंदिर में सुबह से लगी रही भक्तों की कतार…
कोरबा – सावन सोमवारी पर सोमवार को पूर्वज ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही शिव जी के दर्शन करने शिवालय में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं व युवतियों में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शिव के मंदिर में दिनोंभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धतुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिव लिंग पर दूध और जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा मंदिर प्रांगण में हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। प्रदेश के कई जिलों से लेकर गांव तक के लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे।