पुलिस सहायता केंद्र चैतमा द्वारा,गणेश विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी शांति से.मनाने की अपील
चैतमा गणेश विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस सहायता केंद्र चैतमा द्वारा किया गया। बैठक में गणेश पूजा समिति के सदस्य व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को चैतमा पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी सुरेश कुमार जोगी एवम सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद रात्रे और पुलिस स्टॉफ के द्वारा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक ली, विभाग और ग्रामीणों द्वारा शांति पूर्वक गणेश विसर्जन व सौहार्दपूर्वक ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाने की बात कही गईं,बैठक में सभी ने अपने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर अमरनाथ केवर्त, उपसरपंच सुकालू राम प्रजापति, लक्ष्मी केवर्त,, डी के आदिले, अनवर खान, हकीम, शेख इसरार, अब्दुल अजीज खान, हनीफ, आधार पटेल, हेमंत नागदेव, पवन सिंह पैकरा, पुलिस सहायता केंद्र के प्रधान आरक्षक विनोद खलखो, आरक्षक सुंदर सिंह कंवर, आरक्षक सीमेंन्द्र सिंह सहित समस्त स्टॉफ एवं गांव के प्रतिसठित नागरिक उपस्थित थे