शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी (धतूरा)में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को किया गया साइकिल का वितरण
कोरबा/हरदीबाजार – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी (धतूरा)के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया ।शाला विकास व प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरजू लाल निषाद ने छात्राओं को किया साइकिल का वितरण। सरजू लाल निषाद ने कहा कि साइकिल मिलने से निश्चित रूप से स्कूल आने में सुविधा होगी।साइकिल मिलते ही कक्षा 9 वीं की छात्राओं के चेहरे खिल उठे। साइकिल पाकर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस दौरान छात्राओं को प्रतिदिन साइकिल से स्कूल आने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही खूब पढ़-लिख कर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करने को कहा। छात्राओं को कई किलोमीटर दूर से स्कूल आना जाना होता है। ऐसे में साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने में आसानी होगी।इस अवसर पर,प्रचार्य वीरभद्र सिंह पैकरा,उपाध्यक्ष शिव राठौर अभिषेक तिवारी,लछमी सागर,तेरस ओग्रे,मालती देवी,गोपाल कौशिक, सुरेंद्र राठौर सर,राजू सारथी सर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।