General
स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल

हरदीबाजार – शासकीय माध्यमिक शाला जयंती नगर लोटनापारा में निरीक्षण करने पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, स्कूल परिसर के साथ क्लास रूम का जायजा लिया।
जिसमें बाउंड्रीवाल बारिश के कारण टूट गया है और छत से पानी टपक रहा है । विधायक ने कहा कि शिक्षा के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।
बच्चों को शिक्षा के साथ सभी सुविधाएं मिलें । साथ में उतरदा भदरापारा में बारिश के कारण घर टूट गया है जिसे तत्काल दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया । साथ में पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके, मन्नू राठौर, दिलीप मौजूद रहे।