छत्तीसगढ़

सराईपाली में संतान की लंबी उम्र के लिए माताओं ने रखा निर्जला व्रत,सगरी बनाकर की पूजा अर्चना…

हरदीबाजार – ग्राम बोईदा के सराईपाली में संतान की लंबी उम्र के लिए शनिवार को माताओं ने कमरछठ का व्रत रखा।छ: तरह की भाजी,पसहर चावल,काशी के फूल, महुआ के पत्ते,धान की लाई सहित पूजा की कई छोटी – बड़ी पूजन की सामग्री भगवान शिव को अर्पित कर संतान के दीघार्यु जीवन की कामना की‌‌।पंडित सरयू प्रसाद तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हलषष्टी की कथा माताओं को कथा श्रवण कराया गया।

इस मौके पर श्रवण पटेल,बबलू,सुनिता, सीता, सोनिया,लक्ष्मीन, उमा, नवधा, सगुनमती, प्रेमलता, सकुरा , बिंदा, प्रेमकुंवर, सतरूपा, सीता, पुष्पा,माधुरी, गीरजा, परमिला, रूख मनी, रमा, रतन, राजकुमारी, सरस्वती, यशोदा, मानकी, चंद्रिका, कामीनी, दरस,

पुनिता, पूजा, राजकुमारी, हेमलता, परमिला, लक्ष्मीन,एव सुखदेव, अंजोरी, पवन,नंद कुमार, संत राम,होरी लाल, दुकालु, रामस्वरूप,गिर सिंह, गिरवर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×