सर्पदंश से दुधमुंहे बच्चा सहित मां की मौत, मोहल्ले में शोक की लहर…
कोरबा – पाली के ग्राम शिवपुर के आश्रित मोहल्ला मानिकपुर में दुधमुंहे बच्चे और उसकी मां को सांप ने काट लिया। इससे मां बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी का काम चल रहा है। खेत से काम कर लौटी शनिबाई कोल 28 ने रोज की तरह भोजन पकाकर स्वजन को खिलाया। भोजन के उपरांत अपने दुधमुंहे बेटे विनय कुमार कोल को लेकर खाट में सो गई। रात के करीब दो बजे उसे बैचेनी महसूस हुई। उसने देखा सांप ने उसे और उसके बच्चे को काट लिया है। महिला ने तुरंत स्वजन को जगाया। आनन – फानन में मां बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में लाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। एक साथ मां और बेटे की मौत से मानिकपुर मोहल्ले में शोक की लहर है।