सुमन योजना के तहत सामुदायिक क्षेत्र में सेवाओ के लाभ दिलाने वाले उत्कृष्ट कार्यकर्ताओ को स्वतंत्रता दिवस पर सुमन चैंपियन पुरस्कार से नवाज़ा गया…
कोरबा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारत सरकार की योजना “सुमन” (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन) जिसके तहत सभी गर्भवती, शिशुवती महिलाओं एवम् 0 से 1 वर्ष के नवजात बीमार शिशु को सकारात्मक प्रसव अनुभव प्रदान करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आश्वस्त सेवाएं, गरिमामय, सम्मानपूर्ण व निःशुल्क उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करते हुए सभी महिलाओं एवम् नवजात शिशुओं को “सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल” से संबंधित 12 स्वास्थ्य अधिकार के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करना होता है।
इस क्रम में सुमन योजना के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाईजिंग चेंज (C3 इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्तर पर “सुमन कार्यक्रम” एवं “सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल” को लेकर उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुल 41 सेवा प्रदाता (डॉक्टर,नर्स, सा. स्वा. अधि., ग्रा. स्वा. संयो. आदि), “बिहान” स्व सहायता समूह की सक्रीय महिलाओं, एवं सुमन वालंटियर (मितानिनों) को विकासखण्ड स्तरीय सुमन स्टीयरिंग कमिटी द्वारा सुमन चैंपियन पुरुस्कार से नवाज़ा गया | कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी सामु. स्वा. केंद्र पताढी से डॉक्टर दीपक सिंह राज जी द्वारा “सभी सुमन चैंपियन को प्रेरित करते हुए कोरबा ब्लाक के समस्त सुमन फैसिलिटी को NQAS प्रमणित करने एवं “सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल” हेतु आगे भी उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया” | जिला समन्वयक C3 इंडिया द्वारा समस्त सुमन चैंपियन अवार्ड का महत्व बताते हुए कार्यक्रम में आये अन्य लोगों को सुमन चैंपियन बनने हेतु प्रेरित किया गया | कार्यक्रम में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री बी. एन. कोसले जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाया गया, श्रीमती एन. अग्रवाल (बी.ई.टी.ओ), C3 इंडिया संस्था से ब्लॉक समन्वयक कुशल प्रसाद पटेल एवं एरिया समन्वयक सुहानी जैसवाल द्वारा कार्यक्रम पूर्ण कराया गया।