![](/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240905-WA0053-780x470.jpg)
कोरबा/हरदीबाजार – साइकिल वितरण की योजना से छात्राओं की शैक्षिक स्थिति सुधरी है। साइकिल से उनकी आने जाने की समस्या दूर हुई है। उक्त बातें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में छात्राओं को साइकिल वितरण पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहीं।
कक्षा नवमीं की 91 छात्राओं को सरस्वती साइकिल का वितरण विधायक ने किया। नि: शुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आयी। छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने जाने में परेशानी नहीं होगी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल हरदीबाजार अध्यक्ष हरीश थरवानी, नरेंद्र पटेल,उपसरपंच रजनीश मरावी, मन्नू राठौर,शिव यादव, प्राचार्य जे एल राज,विके कुर्रे, चंन्द्रा,इंदू कश्यप सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।