थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत 06 दिन पुर्व मिले अज्ञात शव से अन्धे मर्डर की गुत्थी सुलझी
शव की पहचान पर मृतक का नाम कल्याण यादव उर्फ लालु आया जो टाटीबंध स्थित मुरगन ट्रान्सपोर्ट मे चौकीदार का काम करता था
थाना आमानाका रायपुर पुलिस
दिनांक 30.05.24
विवरण – मामले का सक्षप्ति विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 24.05.24 को जे पी गार्डन टाटीबंध के पास नाला मे अज्ञात पुरूष के शव मिलने की सुचना सुचक श्याम साहु पिता इन्द्रजीत साहु उम्र 35 साल निवासी टाटीबंध बस्ती रायपुर के द्वारा दिये जाने पर थाना आमानाका मे मर्ग क्रमाक 36/24 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच के दौरान मृतक की पहचान कल्याण यादव उर्फ लल्लु पिता फलदीन यादव उम्र 51 साल निवासी कुशालपुर गोवर्धन चौक रायपुर का हुआ मर्ग जांच दौरान मृतक के शव का पी एम कराया गया डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट मे मृतक के सर मे अघात / चोट आने से मृत्यु होना लेख किये जाने पर उसकी हत्या करना पाये जाने से अज्ञात के खिलाफ धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा (भा पु से) के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचना के दौरान पुछताछ पर मृतक का उनकी पत्नि व ससुराल वालो के साथ झगडा विवाद होने तथा पत्नि से अलग रहने की बात प्रकाश मे आया यह भी जानकारी हुई कुछ दिन पुर्व मृतक को उनकी साली का लडका आदित्य निवासी भिलाई मारपीट किया था पहले भी उसके साथ झगडा विवाद मारपीट मृतक की पत्नि के साथ मिलकर किया है संदेह की आधार पर आदित्य उर्फ आदि को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर पता चला की मृतक कल्याण यादव के द्वारा अपनी पत्नि तथा साली रानी यादव के चरित्र पर शंका करता था तथा उन लोगो के साथ विवाद झगडा हमेशा करता था एवं अपनी पत्नि के बारे मे मौहल्ले एंव आसपास चरित्र से सबंधीत गलत बातो को फैलाने से खफा होकर उसकी हत्या के लिये अपने पुत्र अपचारी बालक वं अपने बहन लडके आदित्य उर्फ आदि के साथ मिलकर षडयंत्रपुर्वक दो अन्य अपचारी बालक साकिनान खुर्शीपार भिलाई को पैसा देकर हत्या करना पाया गया । मृतक की पत्नि रोहणी यादव ने दिनांक 23.05.24 को अपनी बहन के लडके आदित्य यादव से उक्त सबंध मे बात करने पर उसी रात्रि को आदित्य अपने साथ दोना अपचारी बालको को मोटर सायकल मे बिठा कर रायपुर टाटीबंध चौक आये और मृतक का लडका अपचारी बालक अपने पिता मृतक कल्याण यादव को लेकर घटनास्थल जे पी गार्डन के पास लाकर छोडा और वहां से चला गया उपर वाले ब्रिज से सभी घटना को देखने लगा तब आरोपी आदित्य उर्फ आदि व दोनो अपचारी बालक एक राय होकर मिलकर मृतक की हत्या कर उसे नाला मे फेक दिये । प्रकरण मे मारपीट मे प्रयुक्त चाकु एंव पत्थर तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन तथा हत्या करने एवज मे दिये गये रकम को जप्त किया गया है । प्रकरण मे धारा 120 बी ,34 भादवि जोडी गई है । आरोपीगण 01.आदित्य यादव उर्फ आदि 02 रोहणी यादव व 03 अन्य अपचारी बालक को गिरफतार किया गया है
गिरफ्तार आरोपी-
01.आदित्य यादव उर्फ आदि पिता स्व. विजय यादव उम्र 22साल निवासी – पडडा निवास
के पीछे न्यु खुर्शीपार जागृति चौक भिलाई थाना खुर्शीपार जिला दुर्ग छ0ग0
02.रोहणी यादव पति कल्याण यादव उम्र 35 साल निवासी तिरंगा चौक कुशालपुर मुन्ना
मिश्रा का मकान थाना पुरानीबस्ती रायपुर छ0ग0
03. तीन अन्य अपचारी बालक
उक्त अन्धे मर्डर मिस्ट्री का सुलझाने मे निम्न अधिकारी व कर्मचारी विशेष योगदान रहा
01 नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन झा सर (आई पी एस )
02.निरीक्षक दिपेश जायसवाल
03 सउनि सुरेश मिश्रा
04. प्रधान आर 2591 संजय सिंह
05.आरक्षक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय
06.आरक्षक क्रमाक 862 गुलशन चौबे