General
उरगा के नए थाना प्रभारी से श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला ने किया सौजन्य भेंट…

नीलकमल पटेल
कोरबा – नवपदस्थ उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला ने सौजन्य मुलाकात की पेन एवं डायरी भेंट किया।इस दौरान पत्रकार संघ के संरक्षक बलराम वैष्णव, अध्यक्ष राजू खत्री, उपाध्यक्ष योगेश साहू, सह सचिव चित्रलेखा श्रीवास,अशोक श्रीवास, नीलकमल पटेल,नरेश पटेल,संतोष रजक,संजू वैष्णव, उपस्थित थे ।