General
09 अक्टूबर को ग्राम नकिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
- कोरबा रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम नकिया में 09 अक्टूबर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा उनकी समस्या का निराकरण के निर्देश दिए हैं। शिविर में आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने क्षेत्र के ग्रामीणों को जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।