कोरबा – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वमंगला पुलिस चौकी में अनोखा नजारा देखने को मिला। चौकी में बुजुर्ग महिला मेम बाई 98 वर्षीय के करकमलों से ध्वजारोहण कराया। चौकी की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया। उपस्थित पुलिस जवानों ने राष्ट्रगान गाया ।
सर्वमंगला चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने पुलिस चौकी में ध्वजारोहण न तो स्वयं किया और न ही किसी बतौर मुख्य अतिथि बुलाया । बल्कि 98 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला मेम बाई को सम्मान आमंत्रित किया। वृद्ध जन ध्वजारोहण करते हुए खुश हुए।