कोरबा – आदिवासी सेवा सहकारी समिति भैसमा के धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया ग्राम कुरूडीह के किसान मोहित राम के 40 क्विंटल धान को खरीदी कर खरीदी शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर उपायुक्त सहकारी संस्थाएं कोरबा पूर्णिमा सिंह, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सरिता पाठक, पर्यवेक्षक मोहम्मद जमाल खान ,पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जिला पंचायत सदस्य नीलिमा लहरे, जनपद सदस्य जमुना यादव, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष साहू, राहुल श्रीवास, जोगेंद्र कौशिक, सरमन सिंह कंवर समिति प्रबंधक तुलेश्वर कौशिक, ऑपरेटर दिनेश पटेल, कुमारी सर्वमंगला तंवर, समिति कर्मचारी गोवर्धन पटवा, भाव सिंह, उदय कंवर एवं समिति क्षेत्र से किसान उपस्थित रहे। सर्वप्रथम किसान के धान की गुणवत्ता नमी की जांच कर फड की पूजा- अर्चना कर खरीदी की शुरुआत की गई एवं प्रथम धान बेचने वाले किसान को प्रोत्साहन राशि उपायुक्त पूर्णिमा सिंह के द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारी संस्थाएँ कोरबा के द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सभी किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं पारदर्शिता पूर्वक खरीदी करने का निर्देश समिति प्रबंधक को दिये है!