KORBA

झाबर में एसडीएम द्वारा अवैध 07 ईट भट्टे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

16 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

समीर एक्सप्रेस न्यूज कोरबा – ग्राम झाबर , तहसील दीपका जिला कोरबा छग में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) , तहसीलदार दीपका , नायब तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक , हल्का पटवारी , ग्राम सरपंच के उपस्थिती में शासकीय बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि खसरा नम्बर 1/1 रकबा 30.791 हें वस ख न 1/2 रकबा अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध लाल ईंट के भट्टो पर कार्यवाही की गई । अवैध भट्ठों व कच्चे ईंटो पर बुलडोजर चला नष्ट किया गया पक्के बने ईंटो ओर अवैध परिवहन कर जमा किये गए मिट्टी की जप्ती की गई।

जब्त कार्रवाई का विवरण
1) मनबोधि पिता सोनसाय
25000 कच्चे ईंट
20000 पक्के ईंट
15 ट्रक मिट्टी
2) ओमप्रकाश पिता रामकुमार
30000 कच्चे ईंट
15000 पक्के ईंट
15 ट्रक मिट्टी
3) संजीव कुर्रे पिता लक्ष्मीनारायण कुर्र
40000 कच्चे ईंट
35000 पक्के ईंट
10 ट्रक मिट्टी
4) अशोकन बाई पति राजकुमार
25000 कच्चे ईंट
20000 पक्के ईंट
3 ट्रक मिट्टी
5) जय सिंह पिता चंदन सिंह
10000 पक्के ईंट
6000 कच्चे ईंट
3 ट्रक मिट्टी
6) सुनील कुमार पिता जैत राम
5000 पक्के ईंट
5000 कच्चे ईंट
कुछ मिट्टी
7) नंदलाल
6000 कच्चे ईंट
8000 पक्के ईंट
3 ट्रक मिट्टी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×