बांधाखार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, शामिल हुए जनपद पंचायत पाली सभापति व यातायात परिवहन विभाग अध्यक्ष मुकेश जायसवाल
कोरबा – जिले के पाली विकासखंड के ग्राम बाँधाखार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बाँधाखार Ai टीम बनी प्रथम विजेता, उपविजेता जेवरा टीम बनी। 3 दिन चले प्रतियोगिता में 36 टीमो ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल ने कहा कि कबड्डी का उदगम हमारे भारत देश से ही हुआ है और आज बंगला देश का राष्टीय खेल बन गया आईपीएल की तरह आज हमारे देश में प्री कबड्डी लीग की स्थापना की गई है जो खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय और नए आयाम तय करते हैं बर्लिन ओलंपिक 1936 में कबड्डी खेल को शामिल किया गया था इस खेल को ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत रुचि के साथ खेला और देखा जाता है वहीं रुचि हमारे ग्राम बांधाखार और नुनेरा में दिख रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति व यातायात परिवहन विभाग अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,मजदूर संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि सरपंच बांधाखार तानु सिंह मरावी,सरपंच नुनेरा मुकेश कुमार श्रोते, सरपंच पाली बसंत पटेल, उपसरपंच बांधाखार कुशाल सिंह,कादिर हुसैन, सतीश तिवारी,अमित मिश्रा, दीपेश ठाकरे, सुमित नायक, संतोष बघेल,लक्ष्मण सारथी,हरिश मैना, अमित मिश्रा,आशीष शुक्ला,गोरेलाल मरावी,संत कुमार, इंद्रपाल, देवकुमार श्रीवास,सुखलाल,लमरू सिंह,अंजोर सिंह,राम सारथी सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।