General

सर्वमंगला पुलिस चौकी को बनाया आकर्षण का केंद्र, सजाया गया दुल्हन की तरह, तिरंगे से सजाया गया इलेक्ट्रॉनिक सजावट लोगों को कर रही आकर्षित

कोरबा, भारत वर्ष की आजादी के स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है, जहां सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और विभाग अपने-अपने तरीके से स्वतंत्रता दिवस की नैतिकता में लगे हुए हैं, जिसमें कोरबा में भी सभी शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में भी शामिल हैं

कोरबा जिले के सर्वमंगला स्टूडियो में वैभव तिवारी नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में भी शामिल हुए हैं एक दुल्हन की मूर्ति, जिसमें शामिल हैं तिरंगे के स्मारक और इलेक्ट्रॉनिक लाइट सर्वमंगला चौकी की पुलिस द्वारा बेहतरीन तरीके से लैबोरेटरी किया गया है, पूरी मेहनत से व लगन से एरिया कॉम्प्लेक्स को अटेच किया गया है, जिससे वास्तव में एक ही अलग दृश्य देखने को मिल रहा है।
जो भी सर्वमंगला पुलिस चौकी परिसर के आगे से निकला कुछ समय पुलिस चौकी को ही निहारा गया राह, प्रभारी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि 76वें स्वतंत्रता दिवस की जयंती पर हम उन वीर सपूतों को याद करते हैं हमें उनकी शपथ को नहीं भूलना चाहिए
आज भारत वर्ष में हम भी उत्सव मना रहे हैं ये सब उन वीर स्मारकों के बलिदान की प्रतिज्ञा ही मना पा रहे हैं और आजादी की धरती ले पा रहे हैं भारत के देश की सीमाओं पर जो हमारे युवा रात्रि दिवस सुरक्षा के लिए उन्हें मानते हैं हम भी दिल से नमन करते हैं जिस प्रकार से हम अपने घर को भी पर सजाते हैं और उत्ताह के साथ बड़े होते हैं उसी प्रकार से हम भारतवासियों का भी यह कर्तव्य बनता है कि हमें उन वीर साथियों की याद अफजाई में पूरे जोश के साथ साथ मनाना चाहिए हमें उन वीरों पर दिल से गर्व होना चाहिए जो रात दिन देश की सीमाओं पर अपने घर परिवार से दूर रहकर हमारे परिवार की रक्षा के लिए अपने व्यवसाय दे रहे हैं
आज देश भर में 76वें स्वतंत्रता दिवस की जयंती की पूर्व संध्या की बेला पर सर्वमंगला पुलिस चौकी में पुलिस कमिश्नर ने तिरंगे को सम्मान देते हुए पुलिस चौकी के मुख्य द्वार से लेकर पूरे पुलिस कमिश्नरी की स्थापना की है जिसमें जिले की पूरी पुलिस कमिश्नरी शामिल है का विशेष योगदान रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×