General

नशीले पदार्थों का सेवन लिवर के लिये नुकसानदायक- डॉ.विपिन कटारिया

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 9 मार्च 2024 शनिवार को होटल हेरिटेज इन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जिल डिविजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में यकृत रोग (लिवर डिसीज) हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी पर संभाषा परिषद के रूप में मनाया गया।

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 9 मार्च 2024 शनिवार को होटल हेरिटेज इन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जिल डिवीजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में “यकृत रोग” (लिवर डिसीज) हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी पर संभाषा परिषद के रूप में आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम हिमालया फार्मा के साइंटिफिक सर्विस मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया ने यकृत रोग पर चर्चा कर इससे जुड़े कारणों एवं निदान पर विस्तार से बताने के साथ लिवर संबंधित रोगों का मुख्य कारण सभी तरह के नशीले द्रव्य को बताया। उसमे भी विशेष रूप से अल्कोहल के सेवन को लिवर के लिये सबसे ज्यादा नुकसानदायक बताते हुये सभी चिकित्सकों को भी अपने मरीजों को लिवर संबंधी रोगों से बचाव हेतु नशे से दूर रहने हेतु निरंतर जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन रीजनल मैनेजर आनंद पांडे ने किया एवं आभार प्रदर्शन सेल्स ऑफिसर चक्रपाणी पाण्डे ने किया। इस चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.जे.पी. चन्द्रा, डॉ.आर.सी.पांडे, डॉ.के.के.पोद्दार, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.प्रदीप देवांगन अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, सचिव डॉ.राजीव गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.उपमा नायक, डॉ.अरविन्द साहू, डॉ.ललित साहु, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.नंदिनी तिवारी, डॉ.श्रीतिका तिवारी, डॉ.अमित मिश्रा, डॉ.प्रियदर्शनी मिश्रा, डॉ.लव कुमार साहू, डॉ.स्वर्ण सिंह चंद्रा, डॉ.अजय निर्मलकर एवं डॉ.सुरेंद्र मिश्रा के अलावा हिमालया फार्मा बेंगलुरु के साइन्टीफिक सर्विसेस मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया, रीजनल मैनेजर आनंद पांडेय, सेल्स ऑफिसर चक्रपाणी पाण्डे, तथा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×