टीपी नगर पाम मॉल से कीमती मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी लक्ष्मी कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय मनीराम देवांगन निवासी खपराभाट्ठा कोरबा जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, वह टीपी नगर कोरबा पाम मॉल स्थित सैमसंग शोरूम में प्रमोटर का काम करता है, दिनांक 23.03.2024 को दोपहर करीब 3:00 बजे वह शोरूम के दरवाजे को बंद कर खाना खाने के लिए घर चले गया था, दोपहर करीब 4:00 जब शोरूम वापस आया तो देखा कि, शोरूम का दरवाजा खुला हुआ था तथा दुकान अंदर रखे एक सैमसंग z फोल्ड 5, एक सैमसंग अल्ट्रा s24 मोबाइल, एक सैमसंग कंपनी का चार्जर एवं एक सैमसंग कंपनी का fit 3 वाच कीमती करीब 49000/- का नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 198/24 धारा 454,380 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया। एवं अपराध करने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. बी.चौहान के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही एवं आरोपी के धरपकड़ हेतु चौकी प्रभारी सीएसईबी सहायक उप निरीक्षक भीमसेन यादव एवं प्रभारी साइबर सेल कोरबा अजय सोनवानी को निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में साइबर सेल कोरबा से जानकारी प्राप्त कर प्रार्थी की दुकान से मोबाइल व चार्जर आदि चोरी करने वाले आरोपी मनोज कुमार मैत्री पिता कपिल सिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम सुपा तराई थाना उरगा जिला कोरबा के कब्जे से चोरी गए संपूर्ण मशरू का 100% बरामद कर आज दिनांक 05.05.2024 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश करने उपरांत जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है।