General

मधुमेह रोग का मुख्य कारण खराब जीवनशैली- डॉ.उदय शर्मा

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 15 जुलाई 2024 सोमवार को होटल हेरिटेज इन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जिल डिविजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह रोग (डायबिटीज डिसीज) पर संभाषा परिषद के रूप में मनाया गया।

कोरबा – आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 15 जुलाई 2024 सोमवार को होटल हेरिटेज इन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जिल डिविजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह रोग (डायबिटीज डिसीज) पर संभाषा परिषद के रूप में आयोजित किया गया।

जिसमे सर्वप्रथम हिमालया फार्मा के साइंटिफिक सर्विसेस मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया ने मधुमेह रोग (डायबिटीज डिसीज) पर चर्चा कर इससे जुड़े कारण एवं निदान पर बताते हुये आयुष चिकित्सकों के साथ मिलकर अंचल में मधुमेह रोग (डायबिटीज डिसीज) पर वृहद निशुल्क जांच, चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन कर इस रोग के विषय मे जनजागरण करने की बात कही।

जिसपे आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शाल एवं श्रीफल भेंटकर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंटकर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा ने सम्मेलन में उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुये मधुमेह रोग का मुख्य कारण खराब जीवनशैली को बताते हुये कहा की इस विषय मे रोगोपचार के साथ-साथ जीवनशैली के विषय मे सभी को जागरूक करने की भी आवश्यकता है।

साथ ही उन्होंने अपने सम्मान के लिये आयुष मेडिकल एसोसिएशन का आभार जताते हुये कहा की सभी चिकित्सक रोगी का जिस तरह हित हो वैसा चिकित्सकीय कर्म पूरी निर्भयता से करें। मैं तन मन धन से आप लोगों के साथ हूँ और सदैव रहूँगा। इस चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.के.के.पोद्दार, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.सपना धाबू, डॉ.प्रदीप देवांगन, डॉ.सी.डी.राय, अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, सचिव डॉ.राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ.संजय वैष्णव, उपाध्यक्ष डॉ.पी.एल.साहू, सहसचिव डॉ.आर.जी.साहू, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.उपमा नायक, डॉ.संगीता शर्मा, डॉ.नीता साहू, डॉ.नंदिनी तिवारी, डॉ.प्रियदर्शिनी मिश्रा, डॉ.अरविन्द साहू, डॉ.पवन मिश्रा, डॉ.जितेंद्र नारायण शर्मा, डॉ.अमित मिश्रा, डॉ.अजय निर्मलकर, डॉ.राजीव श्रीवास, डॉ.आर.के.राय, डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.ललित साहु, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ. लव कुमार साहू, डॉ.सुधांशु शर्मा, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा के अलावा हिमालया फार्मा बेंगलुरु के साइन्टीफिक सर्विसेस मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया, रीजनल सेल्स मैनेजर आनंद पांडे, सेल्स ऑफिसर चक्रपाणि पांडे तथा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×