शाउमावि बोईदा के रासेयो ने साक्षरता हेतु किया उल्लास का आयोजन…
हरदीबाजार – बोईदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन,शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नवभारत द्वारा प्रायोजित उल्लास कार्यक्रम के तहत इकाई द्वारा साक्षरता को मुख्य रूप से बढ़ाने हेतु एवं जन-जन को साक्षर बनाने के प्रमुख उद्देश्य से यह उल्लास कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विद्यालय में टीचिंग मटेरियल शिक्षण सामग्री देवदास मानिकपुरी,चंचल राज,अनिता राज,शालिनी ओग्रे,देवेंद्र पटेल, जयंती पटेल द्वारा निर्माण कराया गया एवं शिक्षण सामग्री का उपयोग करके शिक्षार्थियों को विशिष्ट शैक्षिक साधनों द्वारा शिक्षा एवं साक्षरता का प्रचार प्रसार किया गया साथ ही जन जन को साक्षर बनाने हेतु उल्लास के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए शपथ के साथ सामग्री संग्रहित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक राष्ट्रीय सेवा योजना,संजय पांडेय,विरेंद्र कुर्रे,पुरुषोत्तम देवांगन देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,भारती सिंह तोमर,निहारिका ईम्मानुएल, परमेश्वर राम मराठा,राजेंद्र कुमार कौशिल,शिवनारायण जगत,किरण जांगड़े,श्याम मरावी के साथ स्वयंसेवक नंदिनी ओग्रे,रितु पटेल,माया पोर्ते,ममता महिलांगे पूजा पोतें,अंजू रानी,प्रीति बघेल,कृष्णा पटेल,राजदेव पटेल,आकाश पटेल,विवेक खुसरो,खिलेंद्र मरावी,लव पोतें,भावना केवट,प्रज्ञा श्रीवास,नंदकुमार पटेल,प्रतिभा पटेल,मुस्कान यादव,इन्दू जगत,रिया नायक,अनुष्का पटेल,पूनम मरावी,उषा पटेल,नंदनी चौहान, तृप्ति जगत,रीना कंवर,अनीशा पटेल,देविका पटेल,नवधा पटेल, डिम्पल तिवारी,विपाशा यादव, कोमल श्रोते,लोकेश पटेल,उदय पटेल,आसमा पटेल,आरती पोतें, रजनी मरकाम,धनेश्वरी,चंचल, मंजूषा,शिवकुमारी,सावित्री,दुर्गा, आरती पटेल,पूजा,आरती,प्रिया, लक्ष्मी,अमिता,चांदनी,जगेश्वरी, अंजली,आयनी,अवधा,अनुसुईया,अनामिका,कविता सुमन,विद्याप्रभा,राजकुमारी, अनुराधा,ज्योति,सरोजनी,तनिषा, तन्मय,सुमित,नुतेश,हिमांशु के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा व स्टाफ उपस्थित रहे ।