सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली अस्पताल में बढ़ रहे वायरल फीवर पीड़ित मरीज
पाली – उमस भरी गर्मी में तेजी से उल्टी-दस्त व वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे हैं। इसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। सरकारी अस्पताल पाली में उल्टी-दस्त व वायरल के मरीजों से वार्ड भर रहा है।सभी वार्ड फुल चल रहे है। मरीजों को ड्रिप चढ़ाने के बावजूद भी राहत नहीं मिल रहा है। इसकी मुख्य वजह बाजार की तली भुनी तेज मसालेदार चीजें खाना है बताया जा रहा है। उल्टी व दस्त, पेट दर्द, वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और रोजाना अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है। आलम यह है कि उल्टी और दस्त होने से मरीज के शरीर में पानी की कमी हो रही है इससे उन्हें अस्पताल के वार्डों में भर्ती कराना पड़ रहा है।अस्पताल में मरीज उल्टी-दस्त व वायरल फीवर, पेट दर्द वाले हैं। इनमें सबसे अधिक बच्चे मरीज शामिल हैं। वहीं ड्रिप चढ़ाने के बावजूद भी मरीजों को राहत नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को कई-कई दिन भर्ती रहना पड़ रहा है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में हाेने लगा इजाफा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। उपचार व बेड आदि व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन की लचर व्यवस्था सामने आ रही है।इन दिनों भारी उमस पड़ रही हैं , इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन गंभीर दिखाई नहीं दे रहा और अस्पताल में भर्ती मरीज वार्ड में पंखा बंद पड़ा है ।इससे उमस में भर्ती मरीजों की हालत और बद से बत्तर हो रहा हैं ।