बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 18.08.2024 को थाना प्रभारी सीपत निलेश पाण्डेय को सूचना मिली की ग्राम पंधी चारपारा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी अशोक कुमार सूर्यवंशी पिता स्व विष्णु कुमार सूर्यवंशी उम्र 33 साल निवासी पंधी चारपारा थाना सीपत जिला बिलासपुर के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) आब.एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि भारत सिंह मरकाम, आरक्षक प्रकाष जगत, नितिष कष्यप, सुभाष मरावी का सराहनीय योगदान है।
गिरफ्तार आरोपी-
अशोक कुमार सूर्यवंशी पिता स्व विष्णु कुमार सूर्यवंशी उम्र 33 साल निवासी पंधी चारपारा थाना सीपत