तान नदी को पार करते समय बाढ़ में फंसे थे ग्रामीण…डॉयल 112 की टीम ने जान जोखिम में डाल बचाई दो लोगों की जान…बांगो थाना क्षेत्र के परला के समीप हुई घटना
कोरबा – परला साप्ताहिक बाजार से लौट रहे दो ग्रामीण तान नदी को पार करने लगे। इस बीच अचानक जलस्तर बढ़ जाने से ग्रामीण नदी में फंस गए। उन्हें नदी से बाहर निकलने डॉयल 112 में तैनात आरक्षक व चालक ने खुद की जान जोखिम में डाल दिया। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर नाबालिग व युवक को सुरक्षित बाहर निकाला ।यह वाक्या शनिवार रात की है । बताया जा रहा है कि बांगो थानांतर्गत ग्राम अथरौटी में सोनू मरावी 19 वर्ष निवास करता है।वह अपने साथी प्रकाश कुमार 16 वर्ष के साथ परला साप्ताहिक बाजार गया था। जहां दोनों दोस्त देर शाम तक खरीदारी करते रहे । इसके बाद वे गांव की ओर लौट रहे थे। वे नवनिर्मित पुल के रास्ते तान नदी को पार कर रहे थे। इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया। उन्हें बाढ़ में फंसे देख दूसरे छोर में मौजूद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए 112 डॉयल कर सूचना दी । रायपुर स्थित कंट्रोल से इवेंट मिलते ही डॉयल 112 के बांगो कोबरा वन में तैनात आरक्षक रामसिंह श्याम चालक नीरज पांडेय के साथ मौके पर जा पहुंचे। आरक्षक व चालक ने अपनी जान की परवाह किए बिना ग्रामीणों को बाहर निकालने कवायद शुरू कर दी। उन्होंने सबसे पहले नदी के दोनों छोर में ग्रामीणों की मदद से रस्सी बांध दिया। इसके बाद वे नदी में उतर गए। उन्होंने एक एक कर नाबालिग और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला,तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।