छत्तीसगढ़

भोजली महोत्सव गोंडी समाज के सांस्कृतिक धरोहर है : दुलेश्वरी सिदार

कोरबा/दीपका/नोनबिर्रा÷ बूढ़ा तालाब स्थित बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में सावन पूर्णिमा पर भोजली महोत्सव मनाने के लिए गोंडी धर्म अनुयायी के लोग सख्या में जुटे,आयोजन में मुख्यअतिथि कमलेश्वर पटेल राष्ट्रीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अतिथिगण नारायण पट्टा विधायक बिंदिया जिला मंडला, ओमकार मरकाम पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक डिंडोरी, चैन सिंह वडकरे विधायक निवास मंडला, जनक राम ध्रुव विंध्य नवागढ़ गरियाबंद पूर्व विधायक,

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा जिला के पाली विकासखंड के जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार ने की आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश उड़ीसा, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के गोंडी धर्म के अनुयायी शामिल हुए , महोत्सव में हजारों महिलाएं भोजली के साथ शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान गोंडी धर्म संस्कृति तीज त्यौहार रीति नीति और परंपराओं को पारंपरिक पोशाक पहन कर वाद्ययंत्रों और लोक नृत्य के माध्यम से दर्शाया

इस मौके पर गुरु माता दुर्गेदुलेश्वरी साथ विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपना उपस्थित रही गोंडी धर्म संस्कृति के विविधता को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से लोकनर्तक दलों ने रंग रंग लोक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी, विधायक गणेश राम ध्रुव ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह महोत्सव पिछले 17 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इससे आदिवासी समाज की

पहचान और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम मनाया जा रहा है अगर हम अपनी संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित नही करगें तो आने वाले वाली पीढियां को हमारे पहचान खोनी पड़ेगी ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×