कोरबा – सी सी आर टी गुवाहाटी असम मे सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ से दस सदस्यीय टीम ने भाग लिया। राष्ट्रीय कार्यशाला मे कोरबा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलडीहा ब्लॉक करतला के शिक्षक लोकनाथ सेन का भी चयन हुआ था। कार्यशाला का आयोजन दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक असम की राजधानी गुवाहाटी मे किया गया था जिसमे देश भर के 19 राज्यों से चयनित 93 शिक्षकों ने भाग लिया । शिक्षक लोकनाथ सेन द्वारा बताया गया कि कार्यशाला मे विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों द्वारा अपने राज्य के कला, संस्कृति, पोषक, व्यंजन, इतिहास, प्राकृतिक संसाधन स्थानीय संगीत, नृत्य आदि के बारे मे बताया एवं प्रस्तुति दिया गया।
छत्तीसगढ़ के टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यंजन फरा, ठेठरी, खुर्मी, चीला, नृत्य सुवा, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा, पंडवानी, भरथरी, खनिज उत्पाद, जनसंख्या जनजाति, स्थानीय भाषा बोली, पुराने महल, प्राकृतिक स्थल आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुवा और कर्मा नृत्य का प्रस्तुति किया गया, सीसीआरटी के सभी स्टॉफ, विभिन्न राज्यों से आये शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़ के हटकर पोषाक और नाचा की प्रशंसा किया गया। कार्यक्रम के अंत तक छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया और जय छत्तीसगढ़ के नारों से पुरा कार्यशाला गुंजता रहा। राष्ट्रीय कार्यशाला मे भाग लेने वाली टीम मे छत्तीसगढ़ से लोकनाथ् सेन कोरबा, युवराज सिंह बनाफर बेमेतरा, मुलेन्द्र कठोले खैरागढ़, प्रीति सलाम दुर्ग, वर्षा कुर्रे रायपुर, राजेश प्रसाद धमतरी, अभिनन्दन नाग महासमुंद, विनय साहू गरियाबंद, सीमा जैन महासमुंद, प्रियंका तिग्गा कोरिया सम्मिलित रहे।जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय, एडीपीओ समग्र शिक्षा के जी भारद्वाज, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड करतला संदीप पांडे ने लोकनाथ सेन को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।