कोरबा – पुलिस थाना परिसर पाली में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें टीआई चमनलाल सिन्हा नगर के व्यापारी और समाज प्रमुखों से रूबरू हुए। सिन्हा ने कहा कि बैठक का उद्देश्य है कि पुलिस और जनता एक दूसरे को समझे,जिससे कानून व्यवस्था का पालन होगा। अपराधिक गतिविधिया नहीं बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि गणेश प्रतिमा,विश्वकर्मा पूजा,विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी जुलूस पर वाहनों में डीजे साउंड सिस्टम, धुमाल बजाने पर प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से गणेश विसर्जन,विश्वकर्मा विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी जुलूस सूर्य डूबने से पहले करने का सुझाव दिया है।साथ ही अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।टीआई चमनलाल सिन्हा ने किसी तरह की भड़काव और विवादों की संपूर्ण जवाबदेही समिति के अध्यक्ष की होगी।शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा,तहसीलदार, एस आई,प्रधान आरक्षक,पत्रकार और अन्य समाज प्रमुख शामिल रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.