बिलासपुर – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक के लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर दिनांक 15.09.24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानिक चौरी में आरोपीया रजनी नायक पति जोगी नायक निवासी मानिक चौरी अपने होटल की आड़ में
अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु कब्जे में भारी मात्रा में महुआ शराब रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है दो दिवस पूर्व ही आरोपीया के पति जोगी नायक को 102 लीटर महुआ,देशी शराब एवम 8200₹ बिक्री रकम जब्त कर रिमांड में भेज गया है इस कार्यवाही में एएसआई सहेत्तर कुर्रे,प्रआर हरवेंद खूंटे, आर उमेंद खूंटे एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा।