Crime

जटगा पुलिस के द्वारा रेलवे साइडिंग से चोरी किए गए सामान के साथ आरोपियों को पकड़ा…चोरी में उपयोग बोलेरो वाहन को भी कब्जा पुलिस लिया गया…चोरी गए लोहे के बाटम इंनर स्पलाईस प्लेट व WBE स्पलाईस 08 नग प्लेटों को किया गया जप्त

जटगा पुलिस के द्वारा रेलवे साइडिंग से चोरी किए गए सामान के साथ आरोपियों को पकड़ा…चोरी में उपयोग बोलेरो वाहन को भी कब्जा पुलिस लिया गया…चोरी गए लोहे के बाटम इंनर स्पलाईस प्लेट व WBE स्पलाईस 08 नग प्लेटों को किया गया जप्त

कोरबा – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी के०ई०सी० इन्टनेशनल लिमीटेड कम्पनी में स्टोर इंचार्ज के पद पर पदस्थ कि उसके कम्पनी तेन्दु भांठा गांव में रेल्वे का ब्रीज बनाने का काम कर रही है दिनांक 14.09.24 को रात्री 03.00 बजे लगभग कम्पनी की लोहे के बाटम इंनर स्पलाईस प्लेट व WBE स्पलाईस 08 नग प्लेटों को अज्ञात लूटेरों के द्वारा लूटकर भागने वाले आरोपीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में आवेदन पेश किया प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है प्रकरण की गंभीरता को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा एवं अनुभागीय अधिकारी पंकजै ठाकुर को हालात से अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आरोपियों की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार चौकी जाटगा पुलिस के द्वारा विवेचना दौरान अज्ञात 3-4 लूटेरों का पता साजी किया गया जो पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि ग्राम केशलपुर तरफ जंगल में एक संदिग्ध बिना नम्बर की बोलेरो वाहन खडी है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के घेरा बंदी किया गया जो उक्त बिना नम्बर की बोलेरो वाहन में कुछ लोग केशलपुर तरफ से तेज गति में मेन रोड की ओर जाते हुए दिखे जिनका पीछा किया गया जो शासकीय प्राथमिक शाला कटोरी नगोई के सामने उक्त बोलेरो वाहन को छोडकर उसका चालक व एक अन्य व्यक्ति मौके से भाग गए बोलेरो वाहन के बीच सीट व पीछे में बैठे 04 व्यक्ति पकडे गए बोलेरों वाहन को चेक करने पर बोलेरो वाहन के बीच सीट में 04 नग लोहे की मोटी प्लेटे तथा उक्त बोलेरो वाहन का नम्बर प्लेट मिला जिसमें बोलेरो का वाहन का नम्बर सी०जी० 10 ए०एच० 9017 मिला पकड़े गए चारों व्यक्तियों से पृथक पृथक पूछताछ किया गया जो अपना नाम क्रमश- (1), शेष कुमार श्याम पिता राम नारायण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बनखेता चौकी जटगा थाना कटघोरा, जिला कोरबा । (2) शेष पाल चौहान पिता होरी लाल चौहान उम्र 18 वर्ष साकिन डग्गूपारा ग्राम पुटुवा चौकी जटगा (3) सूरज कंवर पिता चंद्र भुवन कंवर उम्र 19 वर्ष साकिन बरबसपुर पुलिस सहायता केन्द्र जटगा (4) मोहीत कुमार यादव पिता लक्ष्मण लाल यादव उम्र 20 वर्ष साकिन बरबसपुर पुलिस सहायता केन्द्र जटगा का निवासी होना बताए आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×