नुनेरा संकुल में शैक्षिक विलंबित शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ संपन्न
कोरबा – पाली विकास खंड के नुनेरा संकुल मे शैक्षिक संकुल समंवयक के द्वारा विलंबित शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमे संकुल के नोडल प्राचार्य सहित सभी शिक्षकगण ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई।कार्यक्रम मे स्वागत भाषण संकुल शैक्षिक समन्वयक नरेन्द्र चंद्रा द्वारा अब तक सबकी सहभागिता से संकुल संचालन के लिए सबका आभार जताया और भविष्य मे इसी प्रकार के समन्वय का विश्वास जताया।नोडल प्राचार्य आर पी लहरे ने भी सबकी सामुहिक सहभागिता से शैक्षिक गतिविधियों के संपादन का आह्वान किया।
इसके पश्चात संकुल समन्वयक द्वारा सभी शिक्षकों को भेंट देकर सम्मानित किया गया। संकुल के सभी शिक्षकों ने मिलकर नोडल प्राचार्य व संकुल समन्वयक को भेंट देकर सम्मानित किया।शिक्षकों ने इसके पश्चात विभिन्न मनोरंजक खेल भी खेला जिसका समन्वय व कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निर्मला शर्मा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे नोडल प्राचार्य आर पी लहरे, CAC नरेंद्र चंद्रा, प्रधान पाठक व शिक्षक गण शारदा घृतलहरे, निर्मला शर्मा, लक्ष्मी बंजारे, टीकम तँवर, दीपक कंवर, अशोक भारद्वाज, अमित गौरहा, श्याम कार्तिक गुप्ता, शशिकांत जायसवाल, सुबन सिंह पैकरा, राम खिलावन कौशिक,कन्हैया देवांगन, शिव प्रकाश जायसवाल, अंजना एक्का,नवल जगत, कार्तिक राम टेकाम, भगवती साहू, विजय कुमार तंवर, परदेशी पटेल, शिवचरण साहू,सुनीति डिक्सेना, हॉस्टल अधीक्षक साहू, पूर्व प्रधान पाठक कु अतिया बेगम व प्रा शा नुनेरा की पूर्व शिक्षिका सुषमा कश्यप ने इस कार्यक्रम मे उत्साह पूर्वक भाग लिया।