Crime

थाना कुसमुण्डा में कबाड धंधा करने वाले के विरूद्ध कर्यावाही..कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगभग 7 क्विंटल लोहा टीना जप्त जुमला क़ीमत लगभग 20000 रुपए…कबाड़ गोदाम को किया गया सील…अन्य दो कबाड़ दुकान को सील कार्यवाही हेतु एसडीएम को लिखा गया पत्र

कोरबा – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे डीज़ल कोयला चोरी, जुआ सटटा आबकारी एवं अवैध कबाड के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिये दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत अधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत देने पर प्रार्थी शासन कि ओर से कुसमुण्डा पुलिस जिला कोरबा उपनिरि० डी आर ठाकुर के द्वारा मुखबिर सुचना पर वैशाली नगर पहुँच कर सुचना तस्दीकी आरोपी नासीर शेख पिता रखिक शेंख उम्र 26 वर्ष सा० इमली छापर थाना कुसमुण्डा के कबजे लगभग 7 क्विंटल लोहा टीना जप्त जुमला क़ीमत लगभग 20000 जप्त कर इस्तगासा क्र. 05/24 धारा 35 (1) ड. 303, ( 2 ) BNS के तहत कार्यवाही कि गई है तथा जप्त शुदा सामान को घटना स्थल पर ही रख कर ताला बंध किया गया है बाद अनुविभगिय दण्डाधिकारी महोदय कटघोरा को प्रतिवेदित कर कार्य पालक दण्डाधिकारी महोदय दर्री जिला कोरबा द्वारा सील बंध कराया गया है।इसके अलावा दो कबाड़ दुकान थाना कटघोरा और चौकी सर्वमंगला में स्तिथ को सील कार्यवाही हेतु एसडीएम को लिखा गया पत्र।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, .उप.नि. डी आर ठाकुर, मप्र. आर. 232 किरन केरकेटटा आर 852 लेखराम धिरहे आरक्षक 486 धीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×