Crimeबिलासपुर

सीपत थाना क्षेत्र के सोंठी जंगल में पिकअप चालक से नगदी और मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपियों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार…सोंठी के जंगल से काटी गई 7 सागौन की लकड़ियां भी जब्त

बिलासपुर/सीपत – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीपत थाना क्षेत्र के सोंठी जंगल में पिकअप चालक से नगदी और मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।सीपत थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया की प्रार्थी राजन महरा पिता संतोष महरा जो हरदीबाजार डबरीपारा का निवासी है,11 सितंबर 2024 को दो व्यक्तियों ने उसे पानी की टंकी और सीमेंट ले जाने के लिए पिकअप बुक करने के लिए कहा। प्रारंभ में राजन ने हरदीबाजार में सिंटेक्स की पानी टंकी खरीदकर उसे पिकअप में लोड कराया और उसके बाद बोईदा जाकर 5 बोरी सीमेंट लोड भी की। रात के समय आरोपी उसे आरोपी सोंठी के जंगल में ले गए और शौच जाने के बहाने गाड़ी रुकवाई। वहां उनके अन्य साथियों ने राजन पर हमला किया और उसे धमकी देकर मोबाइल फोन और 220 रूपये नगद लूट लिए।इसके बाद उन्होंने राजन को जंगल में छोड़ दिया और पिकअप लेकर भाग गए‌। पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से संदेही ऋषि कुमार पाटले और जानू कोशले की पहचान की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा में 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने लूटे गए पिकअप वाहन, 120 रूपये नगद, एक मोटर साइकिल और लकडी काटने वाला आरा को बरामद किया‌।इसके अलावा सोंठी के जंगल से निकाली गई सात नग सागौन लकडी के गोले भी अकलतरा के नुरूटाल आरामील से बरामद कर किए गए हैं।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही हैं ।इन कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान सीपत थाना प्रभारी निलेश पांडेय, सहायक उप निरीक्षक दिलीप प्रभाकर, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाश जगत ।

ये हैं पकड़े गए आरोपी….

01. ऋषि कुमार पाटले पिता सुधाराम पाटले उम्र 39 वर्ष निवासी बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा

02.जानू कोशले पिता स्व.सनद कुमार कोशले उम्र 20 वर्ष निवासी बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा

03.नागराज पाटले पिता सुधाराम पाटले उम्र 24 वर्ष निवासी बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×