General

वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के पूर्व छात्रों का पंचायत भवन लैगी में रानी दुर्गावती की जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई संपन्न…शामिल हुए जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके

वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के पूर्व छात्रों का पंचायत भवन लैगी में रानी दुर्गावती की जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई संपन्न…शामिल हुए जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके

कोरबा – पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के पूर्व छात्रों का बैठक ग्राम पंचायत भवन लैगी में संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित हुए बीरबल सिंह व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके ने संबोधित करते हुए कहा कि गोड़, आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया ।इस मौके पर शिवमोहन उईके,डॉ.सुकूल सिंह पोर्ते, राम नारायण उरेती, सोन सिंह टेकाम सिपत पारा, बुद्ध सिंह तेलिया मार, विजय सिंह पुहूप,मोतीलाल राज इतवार सिंह,राजेन्द्र सिंह लैगा,भगत सिंह,प्यारेलाल,रविन्द्र सिंह कोडगार,भेन सिंह, मनहरण सिंह,कुवार सिंह ,ग्राम बैरा इंद्रभान सिंह कर्री, छविराज चंद्रौटी,भारत सिंह कुम्हारी दर्री,माखन सिंह पोडी कला ओम प्रकाश सिंह कृष्ण सिंह समलाईआदि आज के बैठक में लगभग 40 पूर्व छात्र उपस्थित हुए बैठक में विशेष रूप से रानी दुर्गावती की जन्म जयंती मनाने हेतु बातचीत की गई आगामी 28 अक्टूबर को ग्राम बैरा में यह कार्यक्रम करने का सहमति हुआ।आगामी 10 अक्टूबर को ग्राम बैरा में इस तैयारी बैठक रखी गई है। इसकी एक आयोजन समिति भी बनाई गई है जिसमें पोडी उपरोड़ा ब्लॉक के सभी पूर्व छात्र एवं सभी महर्षि वाल्मीकि आश्रम के परिचित शिक्षक गण ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव रहेंगे कार्यक्रम में रानी दुर्गावती की वेशभूषा प्रतियोगिता करमा एवं सैला नृत्य प्रतियोगिता रखने का निश्चय किया गया है ।आगामी 10 अक्टूबर की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए सभी से आव्हान किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×