General
जिला पंचायत कार्यालय में ली गई स्वच्छता की शपथ
कोरबा गांधी जयंती के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली। महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुए यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
सहायक परियोजना अधिकारीअमिता साहू ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियो को स्वच्छता शपथ दिलाई कि हम सभी अपने आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।”
इसके बाद, सभी कर्मचारियों ने जिला पंचायत परिसर की सफाई कार्य में हिस्सा लिया। कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाने , कचरा उठाने का कार्य किया। इस दौरान परिसर की हरियाली को बनाए रखने के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया।