General
जनजाति गौरव दिवस मनाने को लेकर कुदमुरा में हुई बैठक… शामिल हुए रघुराज सिंह उइके
कोरबा – कोरबा जनपद के कुदमुरा में जनजाति समाज के द्वारा जनजाति गौरव दिवस मनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया।वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके बैठक में शामिल हुए। गौरव दिवस की रुपरेखा तैयार करने के लिए कुदमुरा में महत्वपूर्ण बैठक किया गया।बैठक में बीरबल सिंह, मनीराम बिंझवार, दीपक सिंह, बीजू सिंह, गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में जनजाति समाज मौजूद रहे।